Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टिहरी को विश्‍व पर्यटन स्‍थल में शामिल करना प्राथमिकता: मुख्‍यमंत्री हरीश रावत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 02:00 AM (IST)

    टिहरी झील में टिहरी साहसिक महोत्सव का आज आगाज हो गया। महोत्‍सव का शुभारंभ सीएम हरीश रावत ने किया। कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन स्‍थलों में टिहरी झील शामिल होगी।

    नई टिहरी, [जेएनएन]: दो दिवसीय टिहरी साहसिक पर्यटन महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल में टिहरी झील और जिला शामिल होगा और विश्व पर्यटन केंद्र बनेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है।
    मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं से हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने का आहवान किया। पहले दिन झील में वाटर और एयरो स्पोटर्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

    टिहरी साहसिक पर्यटक महोत्सव में मुख्यमंत्री भले ही दो घंटे देरी से पहुंचे हो, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों को अपनी चिरपरिचित अंदाज में माफी मांगी और टिहरी की जनता के बलिदान को ऐतिहासिक बताया।
    उन्होंने कहा कि टिहरी शहर ने बांध के लिए अपना घर और जमीन खोई है तो प्रतापनगर के बलिदान को भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिये। उन्होंने कहा जब तक डोबरा चांटी के पुल का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक बार्ज बोट का किराया आधा करने के निर्देश जिलाधिकारी इंदूधर बौड़ाई को दे दिए गए हैं।

    पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

    मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। टिहरी झील में वाटर और एयरो स्पोट्र्स का आयोजन किया जा रहा है जिससे देश और दुनिया में टिहरी का नाम हो रहा है। आने वाले समय में टिहरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल बनेगा।
    कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि झील के विकास के साथ ही स्थानीय युवाओ का विकास भी जुड़ा है। लिहाजा, झील के चारों और टूरिस्ट प्वाइंट विकसित किये जाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। टूरिस्ट प्वाइंट स्थानीय युवकों को आवंटित किये जाएंगे।
    प्रतापनगर विधायक और संसदीय सचिव विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि डोबरा चांटी का पुल अगले डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। पुल के निर्माण के साथ ही प्रतापनगर क्षेत्र में विकास का नया रोडमेप भी विकसित होगा।
    इस अवसर पर पर्यटन भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पर्यटन सचिव शैलेश बगोली, प्रमुख आंनदी नेगी, वीरेंद्र सिंह कंडारी, फारुख शेख, जिलाधिकारी इंदुधर बौड़ाई, एसएसपी एनएस नपलच्याल, मुरारी लाल खंडवाल, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।

    पहले घोषणाएं की और फिर वोटों की ताकीद
    मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी साहसिक पर्यटन महोत्सव में दो बड़ी घोषणायें भी की। उन्होंने कहा, भोजनमाताओं को अब बतौर कपड़ा भत्ता एक हजार रुपये एक बार अतिरिक्त दिये जाएंगे।
    वहीं राज्य में महिला सशक्तिकरण के तहत जो महिला स्वयं सहायता समूह पिछले कई साल से निष्क्रय पड़ी हुई है। उन्हें दोबारा संचालन के लिए बीस हजार रुपये दो किस्तों में दिये जाएंगे।
    मुख्यमंत्री रावत ने इस दौरान अपने कार्यकाल के दौरान शुरू हुई विभिन्न योजनाओं से भी लोगों को मुखातिब किया। अपने संबोधन के अंतिम क्षणों में उन्होंने ताकीद भी की कि, टिहरी की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में आशिर्वाद चाहिये होगा।

    पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश

    comedy show banner
    comedy show banner