बादल फटने से मकान ढहा, एक परिवार के पांच लोग मरे
चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत मेड़ा गांव में तेज बारिश के दौरान एक मकान ढह गया। इससे एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा दफन हो गए, जबकि एक महिला घायल है। ...और पढ़ें

पौड़ी। चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत मेड गांव में तेज बारिश के दौरान बादल फटने से एक मकान ढह गया। इससे एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा दफन हो गए, जबकि एक महिला घायल है। मरने वालों में परिवार के मुखिया के अलावा चार बच्चे शामिल हैं।
गत रात से ही पौड़ी जनपद में तेज बारिश होने लगी। आधी रात के बाद करीब एक बजे अचानक रणवीरलाल का मकान ढह गया। इस दौरान परिवार के सदस्यों को बाहर भागने का मौका तक नहीं मिला।
मकान गिरने के दौरान जोरदार आवाज होने पर पड़ोस के लोग भी घरों से निकल गए और मलबे से परिवार के सदस्यों को निकालने में जुट गए। हादसे में रणवीर लाल (35 वर्ष) के साथ ही उनकी बेटी कु. ज्योति (11 वर्ष) , रितू (आठ वर्ष), राधा (छह वर्ष) व बेटा रोशन (पांच वर्ष) की मौत हो गई। जबकि रणवीर की पत्नी उमा देवी घायल है। दोपहर सभी मृतकों का ज्वालपा घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पढ़ें-छानी गांव में बादल फटा
पढ़ें- बस्ती में मकान ढहने से चार लोगों की मौत, दो घायल
पढ़ें-चंबा में बादल फटा, एक की मौत
चंबा में बादल फटा, एक की मौत
चंबा में बादल फटा, एक की मौतचंबा में बादल फटा, एक की मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।