12 हाथियों ने पांच घंटे तक घेरकर रखा दूरदर्शन केंद्र
हाथियों के झुंंड ने दूरदर्शन केंद्र को चारों ओर से घेर लिया। डर से कर्मचारी करीब पांच घंटे तक कमरों में कैद रहे।
कोटद्वार, [जेएनएन]: दूरदर्शन केंद्र में 12 हाथियों का झुंड आ धमका। हाथियों के डर से कर्मचारी करीब पांच घंटे तक कमरों में कैद रहे। बाद में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।
हाथियों के झुंड ने पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार स्थित ग्रास्टनगंज में दूरदर्शन केंद्र को चारों ओर से घेर लिया। केंद्र में लगे डिश व टावर को हिलाना शुरू कर दिया। केंद्र में मौजूद कर्मियों ने जनरेटर स्टार्ट कर किसी तरह हाथियों को झुंड व टावर से दूर किया। इसके बाद हाथी आवासीय व कार्यालय परिसर की ओर धमक गए व वहां मौजूद कर्मियों को कमरों में दुबक गए।
पढ़ें: हाथियों ने तोड़े दुकानों के शटर, खेत में खड़ी फसल रौंदी
केंद्र के तकनीकि विशेषज्ञ एमएस राणा ने बताया कि हाथियों ने करीब पांच घंटे तक केंद्र को घेरे रखा। बाद में लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के कर्मी मौके पर पहुंचे व उन्होंने हाथियों को केंद्र से बाहर खदेड़ा। हालांकि, इसके बाद भी हाथी केंद्र के आसपास ही जंगल में मंडराते रहे।
पढ़ें-अचानक सड़क पर आ धमका हाथी, रुक गई राहगीरों की सांसे
लोगों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं जब हाथी दूरदर्शन केंद्र परिसर में घुसे हों। इससे पूर्व भी हाथी कई मर्तबा केंद्र में घुसकर उत्पात मचा चुके हैं। करीब चार वर्ष पूर्व हाथी केंद्र के भीतर ही कक्ष में घुस गए थे व भारी तोड़फोड़ की थी। हाथियों के आतंक के चलते केंद्र प्रशासन लगातार टावर को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए उच्चाधिकारियों से पत्र व्यवहार करता रहता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।