हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, किसानों ने भागकर बचाई जान
हरिद्वार में हाथियों के झुंड ने ऐसी तबाही मचाई कि किसानों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हाथियों ने खेत के अलावा किसानों की झोपड़ियां तक नष्ट कर दी।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देररात भी हाथियों के झुंड ने खेत में बनी झोपड़ी को तोड़ दिया। जिससे झोपड़ी में सो रहे किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने भागकर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव बिशनपुर में देर रात फिर से हाथियों का झुंड आ धमका। पहले तो हाथियों के झुंड ने फसलों को नष्ट किया। उसके बाद खेत में किसानों की ओर से बनाई गयी झोपड़ी को हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया।
पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में पहाड़ी से गिर कर हाथी की मौत
इससे खेत की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहे किसान अचानक से झोपड़ी टूटने से घबरा गए। जैसे ही उन्होंने टार्च से हाथियों के झुंड को देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद किसान जान बचाने के लिए खेत से भाग खड़े हुए।
पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, तोड़ी कालोनी की दीवार
इसके बाद किसानों ने पटाखे फोड़कर व आग जलाकर हाथियों को जंगल में खदेड़ा। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी लेकिन मौके पर कोई कर्मचारी नही पहुंचा। किसानों ने अब वन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों का घेराव करने का निर्णय लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।