दुकान तोड़कर हाथी खा गया तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहूं और दो बोरी चावल
एक हाथी राशन की दुकान तोड़कर उसमें रखे तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहू और दो बोरी चावल खा गया।
डोईवाला, [जेएनएन]: देहरादून में एक हाथी ने राशन की दुकान तोड़कर उसमें रखे तीन बोरी दाल, दो बोरी गेंहू और दो बोरी चावल खा लिए। इतना ही नहीं पूरी दुकान तहस-नहस कर दी।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत लच्छीवाला में हाथी ने यहां निवासी गोंविंद राम की राशन की दुकान का शटर तोड़ दिया। साथ ही राशन भी चपट कर ली। राशन के दुकान के आगे की पुलिया भी तोड़ दी।
पढ़ें: हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही, किसानों ने भागकर बचाई जान
उसके बाद हाथी दूसरे व्यक्ति प्रेम चंद चौहान के घर पहुंचा और वहां घर के दरवाजे को धक्का दे कर खोला व भीतर रखे खाने की कढ़ाई बाहर निकाल कर तोड़ दी। घटना की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी जब वे दुकान पर पहुंचे।
वन विभाग टीम को जानकारी दे दी गई है। ग्रामीणों में हाथी के उत्पाद और आतंक को लेकर दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।