एडवेंचर सेंटर बनेगा पौड़ी की नई पहचान, पर्यटक साहसिक खेलों से होंगे रुबरू
पौड़ी की नई पहचान एडवेंचर सेंटर से बनने जा रही है। पर्यटकों को साहसिक खेलों से रुबरू करवाने और युवाओं को रोजगार देने को एडवेंचर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
पौड़ी, [गुरुवेंद्र नेगी]: प्रकृति की गोद में बसे खूबसूरत पौड़ी की बहुत जल्द नई पहचान बनने जा रही है। वह है एडवेंचर टाउन की। पर्यटकों को साहसिक खेलों से रुबरू करवाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए पौड़ी में एडवेंचर सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। दो महीने के भीतर सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अब वह दिन दूर नही जब पर्यटक पौड़ी की ऊंचे पहाड़ों में मांउनटेनियरिंग या पैराग्लाइडिंग करते नजर आएंगे।
पौड़ी व इससे सटी घाटियों में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। मगर बुनियादी सुविधाओं के नहीं होने से पर्यटकों व युवाओं साहसिक खेलों से वंचित हैं। इसे देखते हुए पर्यटन विभाग ने मुख्यालय में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर सेंटर खोलने का निर्णय लिया। अधिकारियों की माने तो दो महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। सेंटर में साहसिक खेलों के लिए जरूरी उपकरण पर्यटकों को मुहैया कराए जाएंगे। फिलवक्त सभी की निगाहें पर्यटन विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना पर टिकी हुई है।
पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी
यह मिलेगी सुविधाएं
मांउनटेनियरिंग बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, ग्लाइडर्स, रॉक क्लाइंबिग समेत अन्य एडवेंचर्स खेलों के उपकरण। साथ ही साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देने की सुविधा भी केंद्र से मिलेगी।
पढ़ें:-सैलानियों को भारत-चीन सीमा की सैर कराएगा पर्यटन विभाग
युवाओं को भी मिलेगा प्रशिक्षण
पौड़ी में एडवेंचर सेंटर खुलने के बाद प्रशिक्षक इच्छुक युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए प्रशिक्षक युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देंगे। पर्यटन विभाग के मुताबिक इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। डीएम की अध्यक्षता में समिति का भी गठन कर लिया गया है।
पढ़ें-बल्लियों के सहारे हो रही विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी की सैर
होटलों में भी मिलेगी रेट लिस्ट
पर्यटन विभाग के मुताबिक एडवेंचर सेंटर खुलने के बाद प्रत्येक एडवेंचर गतिविधि के लिए समिति की ओर से रेट तय किए जाएंगे। पर्यटकों को होटलों में ही इसके रेट भी मुहैया हो जाएंगे। पर्यटक एडवेंचर सेंटर में शुल्क जमा कर पैराग्लाइडिंग या रॉक क्लाइंबिंग के उपकरण ले जा सकते हैं। इससे जो धनराशि प्राप्त होगी वह उपकरणों के रखरखाव व मरम्मत पर खर्च की जाएगी।
पढ़ें:-सौ साल से नहीं दिखी तितलियों की 64 प्रजातियां
पौड़ी में पर्यटन की अपार संभावनाएं
पौड़ी गढ़वाल के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि पौड़ी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, मगर संसाधन न होने से स्थानीय युवाओं व पर्यटकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए समिति का भी गठन कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।