ससुरालियों के खिलाफ अनशन पर बच्चों संग बैठी महिला, पति ने भी दिया साथ
एक महिला अपने ससुरालियों से इस कदर तंग आ गई कि वह अपने पति और बच्चों संग आमरण अनशन पर बैठ गई है। उसकी मांग है कि ससुराली उन पर जुल्म ढाह रहे हैं।
रामनगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में एक महिला अपने ससुरालियों से इस कदर तंग आ गई कि वह अपने पति और बच्चों संग आमरण अनशन पर बैठ गई है। उसकी मांग है कि ससुराली उन पर जुल्म ढाह रहे हैं।
रामनगर में घरेलू कलह का एक मामला सामने आया है। महिला रेनू का आरोप है कि उसकी सास, ससुर और देवर उसके पति और बच्चों संग उसे घर से बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। महिला ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नाराज महिला अपने पति बबलू और दो बच्चों संग कोतवाली गेट पर आमरण अनशन पर बैठ गई।
पढ़ें: शादी के एक साल बाद विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप
यह है महिला का आरोप
महिला ने बताया कि किसी तरह अपने चाय का ठेला लगाकर परिवार का खर्चा चलाती है। लेकिन उसके सास ससुर ठेला नहीं लगाने दे रहे हैं। उसके साथ मारपीट की जाती है। पिछले दिनों कोतवाली में शिकायत दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। सास ससुर और देवर उसे अभी भी तंग कर रहे हैं।
पढ़ें: मौत को गले लगाने से पहले बेटे ने मां को लिखा अंतिम पत्र
जिस कारण मजबूर होकर उसे अनशन पर बैठना पड़ रहा है। कोतवाल संजय पाण्डेय ने महिला को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला नहीं मानी।
पढ़ें: मंगेतर के शक से आहत हुई शिक्षिका, उठाया खौफनाक कदम; सिहर उठेंगे आप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।