Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगेतर के शक से आहत हुई शिक्षिका, उठाया खौफनाक कदम; सिहर उठेंगे आप

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 06:00 AM (IST)

    दिल्‍ली रह रहे मंगेतर को शक था कि उसकी होने वाली पत्‍नी का किसी और से अफेयर चल रहा है। जब युवती को इस बात का पता लगा तो उसने खुद को मारने की कोशिश की।

    Hero Image

    रामनगर, [जेएनएन]: मंगेतर दूर रहता है, उसे शक था कि उसकी होने वाली पत्नी का मोहल्ले के ही एक युवक से अफेयर है। जब शिक्षिका को इस बात का पता लगा तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
    जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित रामनगर के ग्राम जोगीपुरा में रहने वाली एक युवती की सगाई दिल्ली कनाट पैलेस निवासी नितिन से इसी वर्ष 8 जुलाई को हुई थी। सगाई होने के बाद नितिन युवती के चरित्र पर शक करने लगा। उसका कहना था कि उसकी मंगेतर का प्रेम प्रसंग घर के समीप ही रहने वाले एक युवक से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: छह बच्चों की मां को लगा प्रेम रोग, छह साल छोटे चार बच्चों के बाप संग हुई फुर्र..
    आरोप यह भी है कि युवक और उसके परिजन दहेज की मांग भी करने लगे थे। जिसके बाद युवती की मां ने दामाद समेत ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ 31 अगस्त को तहरीर दी।

    पढ़ें-अश्लील हरकतें करना पड़ा भारी, महिलाओं ने वृद्ध को डंडों व चप्पलों से पीटा
    पुलिस ने पूछताछ के लिए दिल्ली से ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया। दिल्ली से दामाद नितिन, उसकी मां लीला देवी और मामा श्रवण कुमार कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस के समक्ष आरोप दोहराया की युवती का पडोसी लड़के से प्रेम प्रसंग है।

    पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, युवक निकला पहले से...
    जिसके बाद पुलिस वास्तविकता जानने के लिए गांव जाकर उस युवक को उठाकर कोतवाली ले आई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। इससे व्यथित होकर युवती ने अपने हाथ की नस काट ली। युवती किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका बताई जा रही है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    पढ़ें: 'मम्मी-पापा आखिरी बार बदनामी सह लेना', लिखकर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम