अश्लील हरकतें करना पड़ा भारी, महिलाओं ने वृद्ध को डंडों व चप्पलों से पीटा
उधमसिंह नगर जिले के गूलरभोज में महिलाओं को देख अश्लील हरकतें करना वृद्ध को भारी पड़ गया। महिलाओं ने डंडों व चप्पलों से वृद्ध की जमकर धुनाई कर दी।
गूलरभोज, [जेएनएन]: महिलाओं को देख अश्लील हरकतें करना वृद्ध पर भारी पड़ गया। फब्तियों व अश्लील हरकतों से आजिज महिलाओं ने डंडों व चप्पलों से जमकर धुनाई लगाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साई महिलाओं के रुख को देख पुलिस ने भी वृद्ध का पटो से खैरमकदम किया और कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।
भरतपुर रोड स्थित एक सीड प्लांट मे चौकीदारी का काम करने वाला वृद्ध प्लांट के पास के मैदान में चारा काटने वाली गांव की महिलाओं को देख आए दिन कभी अश्लील हरकत तो कभी फब्तिया कसता था। महिलाएं इसको नजरअंदाज कर देती थी। इससे उसका साहस बढ़ने लगा।
पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ के बाद मनचला कांग्रेसी नेता के धरने में बैठा, जानिए कैसे पकड़ा पुलिस ने
गुरुवार सुबह विक्रमनगर गांव की कुछ महिलाएं पशुओं के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान वृद्ध ने फिर दुस्साहस कर दिया। फिर क्या था, खार खाई महिलाएं डंडों व चप्पलों के साथ उस पर टूट पड़ी। इस दौरान गांव की दर्जनों और महिलाएं भी आ गईं।
पढ़ें: बेहोश कर बनाए शारीरिक संबंध, क्लिपिंग भी बनाई; फिर करने लगा ब्लैकमेल
जमकर धुनाई लगाने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साई महिलाएं चौकी पहुंच गईं। पुलिस ने वृद्ध को सिर पर सवार आशिकी की खुमारी उतार व कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया। इस घटना को लेकर दिनभर चर्चाओ का बाजार गर्म रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।