'मम्मी-पापा आखिरी बार बदनामी सह लेना', लिखकर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम
हरिद्वार पहुुंचकर एक प्रेमी युगल ने अपने मां-पिता को अंतिम पत्र लिखा। दो पन्नों का मार्मिक पत्र लिखकर दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पढ़ें, वह पूरा खत।
हरिद्वार, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर के एक प्रेमी युगल हरिद्वार के होटल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने मां-पिता को पत्र लिखा। दो पन्नों के इस पत्र में उन्होंने लिखा कि हमारी वजह से आपको बहुत बेइज्जती सहनी पड़ी, बस एक और बार बदनामी सह लेना। इतना लिखकर दोनों ने ऐसा कदम उठाया जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी।
जानकारी के अनुसार, बीती शाम साढ़े सात बजे हरिद्वार के चित्रा होटल में उधमसिंह नगर के एक प्रेमी युगल पहुंचे। अतुल कुमार (21 वर्ष) पुत्र अरविंद कुमार नारदेही उधमसिंह नगर और मनीषा (20 वर्ष) पुत्री धर्मवीर सारा किच्छा उधमसिंह नगर ने पहले दो पन्नों का पत्र लिखा।
पढ़ें: बेहोश कर बनाए शारीरिक संबंध, क्लिपिंग भी बनाई; फिर करने लगा ब्लैकमेल
ये लिखा पत्र में
पत्र में अतुल ने लिखा कि वह और मनीषा एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं लेकिन हम दोनों अलग-अलग जाति के हैं, इसलिए आप लोग हमारी शादी नहीं कराना चाहते। अतुल ने आखिरी में अपने अन्य भाई और बहनों का जिक्र करते हुए लिखा कि वे सभी हैं इसलिए आपका प्यार अब सिर्फ उन्हें ही दीजिए। वह मरने जा रहा है।
पढ़ें: पति संग सो रही महिला जब सुबह उठी तो उतर चुके थे उसके सारे...
जब तड़पते-तड़पते मनीषा सीढीयों पर पहुंची
अंतिम पत्र लिखने के बाद मनीषा और अतुल दोनों ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद मनीषा तड़पते हुए सीढीयों पर आ गई। होटल कर्मियों को शक हुआ तो सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।
पढ़ें: खुद को पति का दोस्त बताकर कमरे में घुसा, फिर किया दुष्कर्म
पुलिस टीम ने दोनों को अस्पताल भर्ती कराया। जहां रात को ही अतुल ने दम तोड़ दिया। जबकि मनीषा की मौत आज सुबह अस्पताल में हुई। पुलिस ने मामले में दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही तफ्तीश भी शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।