Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पति संग सो रही महिला जब सुबह उठी तो उतर चुके थे उसके सारे...

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:32 AM (IST)

    राजधानी देहरादून में चोर एक कमरे में दाखिल हुए। उन्‍होंने सो रही महिला के कान, हाथ और पैर के गहने निकाले और वहां से निकल गए। महिला को पता तक नहीं चला।

    देहरादून, [जेएनएन]: राजधानी दून के पटेलनगर में चोरी की ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई है। जिसमें चोरों ने घर के पूरे सामान के साथ-साथ कमरें में घुस कर सो रही महिला के कान के कुंडल, हाथ की अंगूठी और पैरों की पायल तक ले ली। लेकिन इस बीच महिला क्या उसके बगल में सो रहे पति को भी इसकी भनक नहीं लगी। जानिए, कैसे हुआ ये सब।
    जानकारी के अनुसार, पटेलनगर क्षेत्र भंडारी बाग गली नंबर एक में किरायेदार सेल्समेन मुना गुप्ता के यहां लाखों की चोरी हो गई। घटना के वक्त मुना गुप्ता ड्राइंग हाल में सो रहे थे जबकि इनका बेटा अंशुल गुप्ता अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नकदी गायब करने के दो आरोपी धरे
    छत से अंदर घुसे चोर
    रात को चोर छत से अंदर आये और सीढ़ियों के सहारे घर में घुसे। चोर सीधे अंशुल गुप्ता के कमरे में घुसे और अलमारी में से लाखों के गहने सहित अन्य समान चोरी कर फरार हो गए। उसी कमरे में सो रहे पति पत्नी को इसकी भनक तक नही लगी। सुबह उठने पर पता चला की घर में चोरी हुई।

    पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
    कान के झुमके और हाथ की अंगूठी भी गायब
    जांच पड़ताल के दौरान अंशुल की पत्नी अंजलि को पता चला की उसके कान के झुमके, पैर के पायल और हाथ के अंगूठी भी गायब है। यह देखकर उसके होश उड़ गए। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
    अंशुल पलटन बाजार में किसी दुकान पर काम करता है। ये लोग किराये के मकान में रहते है। मकान मालिक फर्स्ट फ्लोर पर रहते है। जबकि ये लोग ग्राउंड फ्लोर पर रहते है।


    दूसरी ओर पुलिस पूरा मामला संदिग्ध मान कर चल रही है कि कैसे कोई व्यक्ति हाथ और पैर से गहने निकाल ले और भनक तक न लगे।

    पढ़ें: दस का नोट थमाकर बच्ची को खेत में ले गया दरिंदा, कैसे बची जानिए