Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम संबं‍ध के चलते गर्भवती हुई विवाहिता, प्रसव कराने से पहले रख दी यह मांग

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:30 AM (IST)

    चंपावत जिले में एक महिला प्रेम संबंध के चलती गर्भवती हो गई। महिला प्रेमी के अपनाए बगैर प्रसव कराने को तैयार नहीं, वहीं प्रेमी पहले पति से तलाक की मांग कर रहा है।

    चम्पावत, [जेएनएन]: एक महिला की प्रेमलीला शादी के बाद परवान चढ़ी तो जिला अस्पताल में जमकर हंगामा बरपा। क्योंकि महिला प्रेम संबंध के चलते गर्भवती हो गई। महिला प्रेमी के अपनाए बगैर प्रसव कराने को तैयार नहीं, वहीं प्रेमी पहले पति से तलाक लिए बगैर महिला को अपनाने को तैयार नहीं। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन दोनों के बालिग होने के चलते पुलिस ने भी हाथ खड़े कर दिए।

    बताया जाता है कि नगर के एक वार्ड की युवती का विवाह बरेली निवासी अरविंद शर्मा ने करीब दो साल पहले हुआ था। शादी के चार महीने बाद ही किसी कारण के चलते विवाहिता मायके आकर रहने लगी। कुछ ही दिनों बाद उसका जिले की एक निकाय में काम करने वाले पुराने परिचित युवक से आंख लड़ गई। धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सिरफिरे ने पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लगा ली फांसी

    दोनों ने एक-दूसरे को अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। कुछ महीने पहले विवाहिता को पता चला कि वह गर्भवती हो गई। इस वजह से उसके मायके में भी बबाल हो गया। विवाहिता ने पूरा किस्सा उन्हें बताया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। युवक ने भी सब कुछ स्वीकार कर लिया, लेकिन विवाहिता को अपने साथ रखने के लिए यह शर्त रख दी कि वह पहले पति से तलाक लेगी। तब वह अपने साथ रखेगा।

    पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा

    शनिवार का महिला को प्रसव पीड़ा उठी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। महिला इस बात पर अड़ गई कि पहले प्रेमी उसे अपनाए, तब वह प्रसव कराएगी। चिकित्सकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। प्रेमी को भी वहां बुलाया गया। प्रेमी ने कहा कि तलाक के बाद वह विवाह करने को तैयार है। पुलिस ने भी दोनों के बालिग होने के चलते कार्रवाई करने से हाथ खड़े कर दिए। महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। बताया गया कि रात में उसने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

    पढ़ें: एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नकदी गायब करने के दो आरोपी धरे

    चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि दोनों बालिग हैं। ऐसे में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। युवक तलाक के बाद विवाहिता से शादी करने को तैयार है। फिर भी अगर विवाहिता तहरीर लेकर पुलिस के पास आती है तो कानून कार्रवाई की जाएगी।

    पढ़ें: दस का नोट थमाकर बच्ची को खेत में ले गया दरिंदा, कैसे बची जानिए