मौत को गले लगाने से पहले बेटे ने मां को लिखा अंतिम पत्र
एक युवक ने मौत को गले लगाने से पहले अपनी मां को मर्मम पत्र लिखा। उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
विकासनगर, [जेएनएन]: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक युवक ने मौत को गले लगाने से पहले अपनी मां को मर्मम पत्र लिखा। उसके बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। उस आखिरी पत्र को पढ़कर आप भी रो पड़ेंगे।
बता दें कि कोतवाली विकासनगर के कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र में आसन बैराज के पास 4 सितंबर को एक लावारिश बाइक खड़ी मिली थी। पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उसके अंदर से एक सुसाइड नोट मिला था, साथ ही एक एड्रेस व फोन नंबर मिला था, जिसमें उसने बाइक को संबंधित एड्रेस पर पहुंचाने को कहा था।
पुलिस ने जब फोन नंबर पर संपर्क साधा तो बाइक ट्रांसपोर्टनगर देहरादून में एक मोबाइल कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत शैलेंद्र भाटिया उर्फ शैंटी पुत्र अशोक भाटिया निवासी पटेलनगर श्यामसुंदर मंदिर के पास देहरादून की निकली।
पढ़ें: घरवालों ने बेटी को स्कूल जाने से रोका, वह चल पड़ी आत्महत्या करने
परिजनों ने बताया कि शैंटी अचानक घर से लापता हो गया है। सूचना मिलने पर परिजनों व पुलिस ने उसे शक्तिनगर में तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। लापता को नहर में तलाशने का काम पिछले दो दिन से चल रहा था, लेकिन लापता शैंटी का कुछ पता नहीं चला।
पढ़ें: 'मम्मी-पापा आखिरी बार बदनामी सह लेना', लिखकर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम
मंगलवार को कुल्हाल पावर हाउस कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी कि इंटेक में एक युवक का शव पड़ा है, जल पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त शैलेंद्र भाटिया के रूप में ही हुई। चौकी इंचार्ज राजेंद्र कुमार के अनुसार शव को मोरचरी में रखा गया है, बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, युवक निकला पहले से
कोतवाल संदीप नेगी के अनुसार युवक ने सुसाइड नोट में जिंदगी से तंग होने, संघर्ष के अनुरूप जीवन में सफलता न मिलने जैसी तमाम बातें लिखी हैं, मामले की जांच करायी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।