Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के एक साल बाद विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्‍या का आरोप

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 07:10 AM (IST)

    शादी को अभी एक साल ही हुआ था, पहले तो पति और ससुराली उसे बहुत प्‍यार देते थे। लेकिन, जल्‍द ही सब कुछ बदल गया। अब उसकी संदिग्‍ध परिस्थ्‍िातियों में मौत हो गई।

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: शादी को अभी एक साल ही हुआ था, पहले तो पति और ससुराली उसे बहुत प्यार देते थे। लेकिन, जल्द ही सब कुछ बदल गया। अब उसकी संदिग्ध परिस्थ्िातियों में मौत हो गई।
    मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र का है। यहां कडच्छ मोहल्ले में रहने वाली सविता उर्फ राधा (25 वर्ष) की 2015 में चंद्रमोहन नाम के युवक से शादी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मौत को गले लगाने से पहले बेटे ने मां को लिखा अंतिम पत्र

    सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन, जल्द ही ससुरालियों और चंद्रमोहन के तेवर बदल गए। वे उसे दहेज की मांग के लिए उत्पीड़न करने लगे। मंगलवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई।

    पढ़ें: घरवालों ने बेटी को स्कूल जाने से रोका, वह चल पड़ी आत्महत्या करने
    वहीं, युवती के परिजनों का आरोप है कि पति चंद्रमोहन ने ही जहर देकर सविता की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    पढ़ें: मंगेतर के शक से आहत हुई शिक्षिका, उठाया खौफनाक कदम; सिहर उठेंगे आप