Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला अभ्‍यर्थी का आरोप, भर्ती परीक्षा में जानबूझकर किया फेल

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Dec 2016 06:19 AM (IST)

    नैनीताल में चल रही पीआरडी जवानों की भर्ती रैली में महिला अभ्‍यर्थी ने आरोप लगाया कि शारिरिक दक्षता में जानबूझकर उसे फेल किया गया।

    बेतालघाट, नैनीताल, [जेएनएन]: भीमताल में पीआरडी भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक परीक्षा में जानबूझकर अनुतीर्ण करने का आरोप लगाते हुए एक महिला अभ्यर्थी ने न्याय की गुहार लगाई है।
    मामला नैनीताल जनपद का है। ग्राम घोडियाहल्सो निवासी नीतू पुत्री बृजेद्र कुमार ने हाल ही में पीआरडी भर्ती मे हिस्सा लिया था। नीतू का कहना है कि उसने हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसका सबूत वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा
    इसके बावजूद उसका नाम उत्तीर्ण सूची में दर्ज नहीं है। डीएम को पत्र लिखकर नीतू ने कहा कि वह अनुसूचित जाति की गरीब लड़की है। भर्ती मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद वह रोजगार के प्रति आश्वस्त थी, लेकिन विभाग ने उन्हे अनुतीर्ण कर दिया।

    पढ़ें: पहाड़ के युवाओं को सेना भर्ती में मिल सकती है ये छूट, जानिए..
    इधर, पीआरडी अधिकारियों ने कहा कि अंक समान होने के कारण अभ्यर्थियों का चयन जन्मतिथि के आधार पर किया गया। इसलिए नीतू का चयन नही हो पाया।

    पढ़ें: पाकिस्तानी रेंजर्स से मुठभेड़ में शहीद हुआ देहरादून का लाल