भारत-अमरीकी सैन्य अभ्यास: जमीनी जंग के बहाने सैनिकों की शारीरिक परीक्षा
भारतीय व अमेरिकी सैनिकों के संयुक्त युद्ध अभ्यास में जांबाजों की शारीरिक दक्षता का 'एसिड टेस्ट' भी किया गया। प्रशिक्षण उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित रानीखेत में हुआ।
रानीखेत, [जेएनएन]: भारतीय व अमेरिकी सैनिकों के संयुक्त युद्ध अभ्यास में जांबाजों की शारीरिक दक्षता का 'एसिड टेस्ट' भी किया गया। इसके तहत दोनों देशों के जांबाजों को करीब 30 किलो वजनी सैन्य उपकरण व सामग्री लेकर कठिन मार्गो से लगभग छह किमी पैदल अभियान चलाया।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद स्थित रानीखेत में युद्ध अभ्यास के सफलतम चरणों में तीन दिन व दो रातों के लिये लगातार सैन्य प्रशिक्षण चलाया गया। खास बात कि इस अवधि में दोनों देशों के सैनिकों की युद्धक क्षमता के साथ ही शारीरिक दक्षता यानी एसिड टेस्ट भी लिया गया।
PICS: भारत-यूएस सैनिकों ने पर्वतीय इलाकों में किया युद्ध अभ्यास
इसमें प्रत्येक सैनिक को लगभग तीस किलो वजन के साथ (सैन्य सामग्री व उपकरण) लेकर चलना था। सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस महत्वपूर्ण टेस्ट की रणनीतक पदिदृश्य के अनुरूप भारतीय व अमेरिकन सैन्य टुकड़ियों को रेड कारडॉन व सर्च ऑपरेशनों में आवश्यता होती है।
पढ़ें: सैन्य युद्धाभ्यास: गुरिल्ला वार और ड्रोन के गुर जानेंगे जांबाज
इस दौरान सर्विलांस के लिए उपकरणों, ट्रैकिंग व आतंकवादियों की पहचान, एकदम आमने-सामने होने वाली जंग में विशेष हथियारों के इस्तेमाल, सेंसिंग व आईईडी को निष्प्रभावी करने तथा प्रभावशाली सामंजस्य स्थापित करने जैसे अहम बिंदुओं पर विशेष सैन्य प्रशिक्षण अभियान चलाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।