Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: जागेश्वर, बैजनाथ व कटारमल में बढ़ेंगी पर्यटन सुविधाएं

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 03:00 AM (IST)

    इन धार्मिक पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का जाल बिछाने का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया है। निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

    नैनीताल, [किशोर जोशी]: कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, बैजनाथ (बागेश्वर), कटारमल तथा बग्वाल के लिए प्रसिद्ध बाराही धाम देवीधुरा को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार के 81.93 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। इन धार्मिक पर्यटन स्थलों में सुविधाओं का जाल बिछाने का जिम्मा कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपा गया है। निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हैरीटेज सर्किट इन कुमाऊं रीजन प्रोजेक्ट तैयार करते हुए केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वदेश दर्शन स्कीम के तहत इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है। 81.93 करोड़ के इस प्रोजेक्ट की पहली किस्त के तौर पर करीब 16 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। निगम की परियोजना प्रबंधक सुनीता साह के अनुसार इसी माह से निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। नए साल में चारों धार्मिक पर्यटन स्थल सुविधाओं से लैस हो जाएंगे।

    पढ़ें: उत्तराखंड के प्रसिद्ध माघ मेले को विदेश तक पहुंचाने की तैयारी

    कटारमल में खर्च होंगे 17.29 करोड़

    अल्मोड़ा जिले में स्थित कटारमल में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार पर 17.29 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रोजेक्ट के तहत कटारमल में गेट, हॉल, शौचालय, सीढ़ी निर्माण, सोलर लाइट, पानी की टंकी व अन्य सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

    पढ़ें: सशरीर स्वर्ग जाने के लिए यहां गए थे पांडव, यही सीढ़ियां जाती हैं स्वर्ग की ओ

    जागेश्वर में बनेंगी तीन पार्किंग

    जागेश्वर धाम के आसपास व वृद्ध जागेश्वर में गाडिय़ों के लिए तीन पार्किंग बनाई जाएंगी। धार्मिक पर्यटन सुविधाओं पर कुल 11.32 करोड़ व्यय होंगे।

    बैजनाथ में बनेगा सूचना सेंटर

    बैजनाथ में मेडिटेशन हॉल, सूचना सेंटर, हॉल निर्माण, सोलर लाइट, हाट निर्माण समेत अन्य सुविधाओं का विकास होगा। इस पर कुल 32.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    पढ़ें: गुरू गोविंद सिंह के जयकारों के साथ सिखों ने निकाली शोभायात्रा

    देवीधुरा व्यू प्वाइंट बनेंगे

    हैरीटेज सर्किट के अंतर्गत मंजूर इस प्रोजेक्ट के तहत बाराहीधाम देवीधुरा में 17.33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रकम से ग्रामीण स्पोट्र्स सेंटर, पार्किंग, शौचालय, थिएटर का निर्माण होगा। साथ ही साइनेज भी लगाए जाएंगे।

    पढ़ें: गडोरा में चल रहा पांडव नृत्य, पांडवों ने किया गंगा स्नान

    comedy show banner
    comedy show banner