Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड के प्रसिद्ध माघ मेले को विदेश तक पहुंचाने की तैयारी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    मकर संक्राति से प्रारम्भ होने वाले उत्‍तरकाशी के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेलेे को नेशनल जियोग्राफिक चैनल में दिखाए जाने की तैयारी चल रही है।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी का प्रसिद्ध माघ मेला इस बार भव्य नजर आएगा। इस मेले को नेशनल जियोग्राफी से कवर कराने की तैयारियां की जा रही है। जिससे उत्तरकाशी की संस्कृति से पूरा देश व विश्व रूबरू हो सके। इसके साथ ही यहां आयोजनों को भी बेहतर ढंग से तैयार करने की तैयारियां की जा रही है। जिला सभागार में हुई बैठक में इस तरह की कई ङ्क्षबदुओं को लेकर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकर संक्राति से प्रारम्भ होने वाले जनपद का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक माघ मेला की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इलाहाबाद की तरह उत्तरकाशी के माघ मेले का प्रसारण नेशनल जियोग्राफी चैनल में हो इसके लिए वे वार्ता कर रहे हैं।

    पढ़ें: गुरू गोविंद सिंह के जयकारों के साथ सिखों ने निकाली शोभायात्रा

    जिससे यहां की संस्कृति और सभ्यता की झलक पूरे देश व विश्व के लोग देश देख सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि वे किसी बड़े स्टार से भी मेले में आने के लिए बात करेंगे। जिससे मेले में लोगों का अधिक आकर्षण हो। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी लोगों से एक नाम सुझाने को कहा है।

    स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जिले के मोरी, पुरोला, नौगांव, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, डुंडा तथा टिहरी गढ़वाल के थौलुधार ब्लाक के सांस्कृतिक टीम बुलाने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने मेले के प्रचार- प्रसार के लिए टूरिस्ट विभाग, जिलाधिकारी और उत्तराखण्ड की वेबसाइट पर कार्यक्रम को डाले जाने का भी सुझाव दिया।

    पढ़ें: सशरीर स्वर्ग जाने के लिए यहां गए थे पांडव, यही सीढ़ियां जाती हैं स्वर्ग की ओ

    जिला अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन का ज्यादा फोकस सुरक्षा एवं सफाई व्यवस्था पर रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस प्रशासन को कहा गया।

    स्नान घाटों पर उचित विद्युत व्यवस्था, घाटों पर मकर संक्राति से पूर्व पानी की उपलब्धता, चेकिंग रूम, स्नान घाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए चेन लगाने के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आइटीबीपी एवं पुलिस के जवानों को तैनात करने का सुझाव दिया गया है।

    जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने मेले के सफल आयोजन के लिये बनी विभिन्न सभी समितियों के पदाधिकारियों से लेकर एनजीओ एवं गणमान्य लोगों से अपेक्षा कि वे जनपद के प्रसिद्ध माघ मेले में अपना सहयोग प्रदान करें।

    ये रहेगा मेले का आकर्षण

    -उत्तराखंड फूड फेस्टिवल

    -पतंग महोत्सव

    -स्थानीय खेल मुर्गा झड़प, पिठा फोड़, राज, रस्सा-कसी, गिल्ली डंडा

    -आर्मी बैंड व आइटीबीपी के बैंड

    -हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम

    पढ़ें: गडोरा में चल रहा पांडव नृत्य, पांडवों ने किया गंगा स्नान

    comedy show banner
    comedy show banner