रामनगर में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू
रामनगर में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। प्रतियोगिता में 12 जनपदों की टीमें भाग ले रही है।
रामनगर, [जेएनएन]: नैनीताल जनपद के रामनगर में तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। प्रतियोगिता में 12 जनपदों की टीमें भाग ले रही है। सिर्फ जनपद उत्तरकाशी की टीम प्रतिभाग नहीं कर रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी बीसी पाण्डेय और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान वक्ताओं ने खेल भावनाओं से खेलने का आह्वान किया। कहा की खेल गतिविधियों में भाग लेने से कई जगह इसका लाभ मिलता है।
पढ़ें: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में नैनीताल, देहरादून और यूएस नगर का दबदबा
प्रतियोगिता का आगाज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। पहला मुकाबला जनपद अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी आरएल आर्य, पालिका चेयरमैन मो अकरम समेत अनेक लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।