Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए अल्‍मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 06:12 AM (IST)

    अल्‍मोड़ा की रहने वाली एकता बिष्‍ट का वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। वे एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्‍सा रहेंगी।

    अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा की होनहार महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट एशिया कप और वेस्टइडीज के साथ होने वाले मैचो की श्रृंखला में अपनी गेदबाजी का जलवा दिखाएंगी। उनका चयन बड़ौदा में हुए चैलेजर कप स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एशिया कप व वेस्टइंडीज मैचों की श्रृंखला के लिए हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गिरीश धवन ने दी। उन्होंने बताया कि वेस्टंडीज की टीम अपने भारतीय दौरे के दौरान 10 से 22 नवंबर तक 3 वन डे तथा तीन टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद 27 नवंबर से एशिया कप थाइलैड मे खेला जाएगा। इन स्पर्धाओ एकता का चयन बतौर गेदबाज हुआ है।

    पढ़ें: उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को नहीं मिल रहा कोई ठौर

    दीपावली पर्व पर अपने घर अल्मोड़ा पहुंची एकता ने बताया कि वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रोशन करने का भरसक प्रयत्‌न करेगी। इधर, एकता के प्रशिक्षक लियाकत अली खान ने एकता से इन स्पर्धाओं मे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

    पढ़ें-आइटीएम व डीएवी पीजी कॉलेज क्रिकेट के फाइनल में पहुंचे

    अल्मोड़ा की होनहार क्रिकेटर एकता के इन श्रृंखलाओ में चयन होने पर संसदीय सचिव मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, अर्बन बैक के अध्यक्ष आनंद सिंह, सचिव पीसी तिवारी, बिट्टू कर्नाटक, मनोज सनवाल, ललित लटवाल, दीप सिंह डांगी, जगदीश वर्मा, मनोज जोशी, सुशील साह, मनोज पवार, हेम तिवारी, राजेद्र तिवारी, मनीष जोशी, संजय वर्मा, सागर रावत, रवि रौतेला, पंकज बिष्ट, परितोष जोशी, सौरभ वर्मा, धीरेद्र मर्तोलिया, विनोद चौहान, विकास कन्नौजिया, भैरव गोस्वामी, गोविंद मटेला, अख्तर हुसैन, परवेज सिद्दीकी व तारू जोशी आदि ने खुशी जताई है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

    पढ़ें-चंपावत पर दून ने एकतरफा जीत दर्ज कर कब्जाया हॉकी का खिताब

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी

    पढ़ें:-वॉलीबाल के बालिका व बालक वर्ग में देहरादून बना विजेता