Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीएम व डीएवी पीजी कॉलेज क्रिकेट के फाइनल में पहुंचे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 30 Oct 2016 02:35 AM (IST)

    एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में आइटीएम व डीएवी पीजी कॉलेज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

    देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में आइटीएम व डीएवी पीजी कॉलेज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। सेमीफाइनल मुकाबलों में आइटीएम ने बीसीसी श्रीनगर को पांच विकेट और डीएवी ने एसजीआरआर पीजी कॉलेज को छह विकेट से हराया।
    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में आइटीएम व बीसीसी श्रीनगर के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। आइटीएम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीसीसी श्रीनगर ने कृष्ण चंद (30), रामपाल मियां (21) व आशीष गुसाईं (36) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दिल्ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक
    आइटीएम के लिए सन्नी चौधरी ने चार व चेतन वत्स ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आइटीएम ने सन्नी चौधरी के अर्द्धशतक (53), संयम अरोड़ा (25) व देवेश शर्मा (11) की मदद से निर्धारित 125 रन के लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। बीसीसी श्रीनगर के लिए आशीष गुसाईं ने दो विकेट हासिल किए।

    पढ़ें-चंपावत पर दून ने एकतरफा जीत दर्ज कर कब्जाया हॉकी का खिताब
    दूसरा सेमीफाइनल डीएवी व एसजीआरआर पीजी कॉलेज के बीच खेला गया। एसजीआरआर ने पहले खेलते हुए करनवीर (41), विशाल डंगवाल (39) व शुभल यादव (14) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन बनाए। डीएवी के लिए अंकित चौधरी व वैभव पंवार ने दो-दो विकेट चटकाए।

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
    जवाब में डीएवी पीजी कॉलेज ने अमित लारा (नाबाद 59), रजत लूथरा (14), वैभव पंवार (20) व सन्नी कश्यप (नाबाद 17) की मदद से निर्धारित 138 रन के लक्ष्य को 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। एसजीआरआर के लिए करनवीर ने दो विकेट हासिल किए।
    पढ़ें:-वॉलीबाल के बालिका व बालक वर्ग में देहरादून बना विजेता

    पढ़ें: एसबीएस कॉलेज देहरादून ने रुड़की को हराकर क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश