वॉलीबाल के बालिका व बालक वर्ग में देहरादून बना विजेता
एफटीआइ मैदान में चल रही राज्य विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में एकांकी नाटक, लोकनृत्य का अंतिम चरण और वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले खेले गए।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: एफटीआइ मैदान में चल रही राज्य विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में एकांकी नाटक, लोकनृत्य का अंतिम चरण और वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले खेले गए। साथ ही क्रिकेट, फुटबाल, बॉस्केटबाल और ताइक्वांडो के सेमीफाइनल मैच खेले गए।
राज्य विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन वॉलीबाल बालक वर्ग का फाइनल मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेल गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया।
पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
तीन सेटों के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक सेट अपने नाम किए। आखिरी सेट में देहरादून ने हरिद्वार को 21-16 से पराजित कर मैच अपने नाम किया। बालिका वर्ग का फाइनल देहरादून और पौड़ी के बीच हुआ। एकतरफा मैच में पौड़ी को सीधे सेटों में पराजित कर देहरादून ने चैंपियनशिप अपने नाम की।
पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन
एकांकी प्रतियोगिता में नैनीताल प्रथम और बागेश्वर द्वितीय स्थान पर रहा। लोक नृत्य में भी नैनीताल ने पहला स्थान हासिल किया। टिहरी द्वितीय और देहरादून तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
पढ़ें: दिल्ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।