दिल्ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक
दिल्ली में हुए ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की बालिका शटलरों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक जीते।
देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की बालिका शटलरों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक जीते।
दिल्ली में आयोजित हुए टूर्नामेंट में उत्तराखंड की अनुपमा उपाध्याय ने अंडर-13 बालिका वर्ग में एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। एकल वर्ग के फाइनल में उप्र की तनीषा सिंह ने अनुपमा उपाध्याय को 21-17 व 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अनुपमा को रजत से संतोष करना पड़ा।
पढ़ें: शतरंज चैपियनशिप में पांचवे राउंड तक एसजीआरआर आगे
युगल वर्ग के सेमीफाइनल में अनुपमा व अवंतिका को उप्र की तनीषा सिंह व शिवांगी सिंह की जोड़ी ने 22-20 व 21-12 से हराया। अनुपमा व अवंतिका को कांस्य पदक मिला। बालिका अंडर-15 युगल वर्ग में उत्तराखंड की अदिति भट्ट को कांस्य पदक मिला। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।