Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 10:07 AM (IST)

    दिल्‍ली में हुए ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की बालिका शटलरों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक जीते।

    देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड की बालिका शटलरों ने एक रजत व तीन कांस्य पदक जीते।
    दिल्ली में आयोजित हुए टूर्नामेंट में उत्तराखंड की अनुपमा उपाध्याय ने अंडर-13 बालिका वर्ग में एक रजत व एक कांस्य पदक हासिल किया। एकल वर्ग के फाइनल में उप्र की तनीषा सिंह ने अनुपमा उपाध्याय को 21-17 व 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अनुपमा को रजत से संतोष करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: शतरंज चैपियनशिप में पांचवे राउंड तक एसजीआरआर आगे
    युगल वर्ग के सेमीफाइनल में अनुपमा व अवंतिका को उप्र की तनीषा सिंह व शिवांगी सिंह की जोड़ी ने 22-20 व 21-12 से हराया। अनुपमा व अवंतिका को कांस्य पदक मिला। बालिका अंडर-15 युगल वर्ग में उत्तराखंड की अदिति भट्ट को कांस्य पदक मिला। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी दी।

    पढ़ें: उत्तराखंड के आर्यमान और हिमाचल के धनंजय बने टेनिस विजेता

    पढ़ें: सहरन, जसपाल और ऋषि ने बॉक्सिंग मुकाबले जीत कर अगले दौर में किया प्रवेश

    पढ़ें:-नैनीताल बना अंडर-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी