एसबीएस कॉलेज देहरादून ने रुड़की को हराकर क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में एसबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
देहरादून, [जेएनएन]: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में एसबीएस पीजी कॉलेज देहरादून ने केएल डीएवी पीजी कॉलेज रुड़की को चार विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में बीसीसी श्रीनगर ने डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून को 57 रन से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में केएल डीएवी कॉलेज रुड़की व एसबीएस पीजी कॉलेज के बीच पहला मैच खेला गया। केएल डीएवी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजन कुमार के नाबाद अर्द्धशतक (80), अतुल चौधरी (10) व मयंक पाल (नाबाद 17) की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 131 रन बनाए।
पढ़ें: दिल्ली में हुए बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने जीते चार पदक
जवाब में एसबीएस रविंद्र सिंह के अद्र्धशतक (58), चंद्रपाल नेगी (11) व अभिषेक कैंतुरा (नाबाद 16) की मदद से निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दूसरा मैच डीबीएस पीजी कॉलेज व बीसीसी श्रीनगर के बीच खेला गया। बीसीसी श्रीनगर ने पहले खेलते हुए अरुण रावत (11), अरुण कुमार (17), रामपाल मियां (24) व आशीष गुसाईं (नाबाद 47) की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 125 रन बनाए।
पढ़ें:-वॉलीबाल के बालिका व बालक वर्ग में देहरादून बना विजेता
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीबीएस की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी। शिवेंद्र (26) व शोभित तोमर (22) ने सर्वाधिक योगदान दिया। बीसीसी श्रीनगर के लिए मनोज सिंह ने तीन व रामपाल मियां ने दो विकेट झटके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।