राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में नैनीताल, देहरादून और यूएस नगर का दबदबा
खेल निदेशालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर का दबदबा रहा।
बागेश्वर, [जेएनएन]: खेल निदेशालय के तत्वावधान में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर का दबदबा रहा।
नुमाइश मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन के मैच में यूएस नगर के सूरज सिंह, देहरादून के धीरज सेमवाल, एसटीसी के सूरज माजिला, नैनीताल के नितिश उपाध्याय, एमसीएससी के पवन बर्थवाल, देहरादून के रवि थापा, बागेश्वर के नरेंद्र कोरंगा ने अपने वर्ग के मुकाबले जीते।
पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
इनके अलावा नैनीताल के अंकित बिष्ट, यूएस नगर के निकित कुमार, एससीएससी के पवन गुरुंग, यूएस नगर के राहुल रावत, एसटीसी के दीनू थापा, एमपीएससी के संदीप कुमार व बागेश्वर के संदीप कैड़ा भी विजयी रहे।
पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल
जूनियर बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की रश्मि धामी विजयी रही। जूनियर बालक में एसटीसी के पवन आर्या, एसटीसी के आकाश कुमार, देहरादून के विकास धामी, कोटद्वार के शुभम ठाकुर विजयी रहे। इससे पूर्व क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने प्रतियोगिता शुरू कराई।
पढ़ें:-एसजीआरआर रेसकोर्स और बीबीएफएस जीते
विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख रेखा खेतवाल रहीं। इस अवसर पर उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुल्तान खान आदि मौजूद रहे।
पढ़ें-यूपी ने झारखंड को नौ विकेट से दी करारी शिकस्त
पढ़ें:-विंडीज के खिलाफ डेब्यू करने उतरेगी उत्तराखंड की मानसी जोशी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।