Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडीज के खिलाफ डेब्‍यू करने उतरेगी उत्‍तराखंड की मानसी जोशी

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:30 AM (IST)

    आगामी विंडीज दौरे और एशिया कप 20-20 मुकाबलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्‍तराखंड की एक मानसी जोशी का चयन हुआ है। वह विंडीज दौरे के साथ अपना डेब्‍यू करेंगी।

    Hero Image

    देहरादून, [गौरव गुलेरी]: एकता बिष्ट और स्नेह राणा के बाद उत्तराखंड की एक और बेटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमक बिखेरने को बेकरार है। उत्तरकाशी की मानसी जोशी का चयन वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के साथ होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए किया गया है।
    अपने चयन से उत्साहित मानसी कहती हैं 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रही हूं। थोड़ी नर्वस हूं, लेकिन पूरा यकीन है कि चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरी उतरूंगी।' उनका लक्ष्य 2017 में इंग्लैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम में स्थान पक्का करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल
    भारत दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज के साथ 18 नवंबर से विजयवाड़ा में टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में जो टीम चुनी गई है, उसमें मानसी भी शामिल हैं।
    मूलरूप से ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी) निवासी 23 वर्षीय मानसी ने सात साल की उम्र में ही क्रिकेट का ककहरा सीखना शुरू कर दिया था। मानसी ने बताया कि पिता भूपेंद्र जोशी व मां शांति जोशी ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया।

    पढ़ें: उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को नहीं मिल रहा कोई ठौर
    लड़कों के साथ की क्रिकेट की प्रैक्टिस
    उत्तरकाशी में क्रिकेट की सुविधा न होने के कारण वह पंतनगर अपनी मौसी के पास चली गईं। यहां लड़कों के साथ प्रैक्टिस करनी शुरू की। मां शांति देवी जो आंचल डेयरी में सुपरवाइजर हैं उनका ट्रांसफर रुड़की हुआ तो मानसी भी उनके साथ रुड़की आ गईं। यहां क्रिकेट कोच जितेंद्र सिंह पाल ने मानसी की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें हरियाणा टीम के लिए ट्रायल दिलाए।

    पढ़ें:-वॉलीबाल के बालिका व बालक वर्ग में देहरादून बना विजेता
    मानसी बताती हैं कि 2010 में उनका चयन हरियाणा की अंडर-19 टीम में हुआ। इसके बाद वह हरियाणा की सीनियर महिला टीम में शामिल हो गईं। वह पांच साल से हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं।

    पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
    मानसी चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ब्ल्यू से खेल चुकी हैं। दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज और बल्लेबाज मानसी जोशी अपने परिवार को अपनी ताकत मानती हैं। फिलहाल वह अपनी मौसी के साथ एमडीडीए कॉलोनी चंदर नगर देहरादून में रह रही हैं।
    दो साल से वह सेंट जोजफ्स अकेडमी के खेल अध्यापक एवं क्रिकेट प्रशिक्षक वीएस रौतेला के सानिध्य में अभ्यास कर रही हैं। अकेडमी के प्रिंसिपल ब्रदर डेनिस ने मानसी को प्रैक्टिस के लिए सुविधा प्रदान की हैं।

    पढ़ें-आइटीएम व डीएवी पीजी कॉलेज क्रिकेट के फाइनल में पहुंचे
    एशिया कप में भी दिखाएंगी जौहर
    मानसी ने बताया कि 27 नवंबर से थाइलैंड में होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भी वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रही हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को प्रेरणास्रोत मानने वाली मानसी प्रतियोगिता के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। मानसी कहती हैं कि उत्तराखंड में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, लेकिन मान्यता न होने के कारण वे अन्य प्रदेशों से खेलने को मजबूर हैं।

    पढ़ें-चंपावत पर दून ने एकतरफा जीत दर्ज कर कब्जाया हॉकी का खिताब