Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएसएल में पिथौरागढ पैंथर्स और नैनीताल लेक को बढ़त

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 05:45 PM (IST)

    यूएसएल लीग के पांचवें दिन पिथौरागढ़ और नैनीताल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में बढ़त बना ली।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एफटीआइ मैदान में यूएसएल लीग के पांचवें दिन पिथौरागढ़ पैंथर्स और नैनीताल लेक ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
    पहला मैच पिथौरागढ पैंथर्स और चम्पावत हिल्स के बीच खेला गया। इसमें चैको और भूपेंद्र ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल कर 2-0 से मैच अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: यूएसएल लीग: मैच के दौरान खिलाड़ी के टी-शर्ट उठाने पर विवाद

    दूसरा मैच नैनीताल लेक और अल्मोडा बुरांश के बीच खेला गया। नैनीताल के स्टीफन, निर्मल और सुमित ने एक-एक गोल किए। अल्मोडा की ओर से हैरिशन ने एक गोल किया। इस तरह नैनीताल लेक सिटी ने 3-1 से मैच अपने नाम कर लिया।

    पढ़ें: यूएसएल में दून कैपिटल रेंजर्स से हारी चमोली बुग्याल्स

    पढ़ें: बारिश से यूएसएल का मैच रद, टीमों को बांटे अंक