Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह के प्रशिक्षण के बाद अब ड्यूटी करेंगे नौ गजराज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 07:15 PM (IST)

    कर्नाटक से लाए गए नौ हाथियों को साढ़े तीन माह का प्रशिक्षण देने के बाद ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। यह हाथी अलग-अलग रेंज के जंगलों में गश्त करेंगे।

    तीन माह के प्रशिक्षण के बाद अब ड्यूटी करेंगे नौ गजराज

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: कर्नाटक से लाए गए नौ हाथियों को साढ़े तीन माह का प्रशिक्षण देने के बाद ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। यह हाथी अलग-अलग रेंज के जंगलों में गश्त करेंगे। 

    कॉर्बेट पार्क में छह पालतू हाथी थे। जिसमें से तीन हाथी ढिकाला, तीन बिजरानी व तीन सर्पदुली में रखे गए थे। इन हाथियों से पर्यटकों को घुमाने के अलावा गश्त भी की जाती थी। 

    इतने बड़े क्षेत्र में कॉर्बेट प्रशासन को हाथियों की कमी महसूस हुई। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने कर्नाटक के बंग्लुरु बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से 12 हाथियों को मांगा था। 22 फरवरी को नौ हाथी कॉर्बेट प्रशासन को मिले, जिन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ लाया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हाथियों को महावतों द्वारा यहां के माहौल के हिसाब से ढाला गया। हाथियों को प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो गया है। अब कॉर्बेट प्रशासन ने इन हाथियों को गश्त के लिए भेज दिया है। कॉर्बेट के उपनिदेशक अमित वर्मा ने बताया कि तीन हाथी झिरना, तीन कालागढ़ व तीन हल्दुखाल क्षेत्र में गश्त करेंगे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हाथी गणना पूरी, खूब नजर आए हाथ‍ियों के झुंड

    यह भी पढ़ें: हल्दूपड़ाव में निगहबानी करेंगे कर्नाटक के गजराज

    यह भी पढ़ें: राजाजी पार्क में पेड़ों के बीच फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner