तीन माह के प्रशिक्षण के बाद अब ड्यूटी करेंगे नौ गजराज
कर्नाटक से लाए गए नौ हाथियों को साढ़े तीन माह का प्रशिक्षण देने के बाद ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। यह हाथी अलग-अलग रेंज के जंगलों में गश्त करेंगे।
रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: कर्नाटक से लाए गए नौ हाथियों को साढ़े तीन माह का प्रशिक्षण देने के बाद ड्यूटी पर भेजा जा रहा है। यह हाथी अलग-अलग रेंज के जंगलों में गश्त करेंगे।
कॉर्बेट पार्क में छह पालतू हाथी थे। जिसमें से तीन हाथी ढिकाला, तीन बिजरानी व तीन सर्पदुली में रखे गए थे। इन हाथियों से पर्यटकों को घुमाने के अलावा गश्त भी की जाती थी।
इतने बड़े क्षेत्र में कॉर्बेट प्रशासन को हाथियों की कमी महसूस हुई। इसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने कर्नाटक के बंग्लुरु बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क से 12 हाथियों को मांगा था। 22 फरवरी को नौ हाथी कॉर्बेट प्रशासन को मिले, जिन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ लाया गया।
इन हाथियों को महावतों द्वारा यहां के माहौल के हिसाब से ढाला गया। हाथियों को प्रशिक्षण देने का काम पूरा हो गया है। अब कॉर्बेट प्रशासन ने इन हाथियों को गश्त के लिए भेज दिया है। कॉर्बेट के उपनिदेशक अमित वर्मा ने बताया कि तीन हाथी झिरना, तीन कालागढ़ व तीन हल्दुखाल क्षेत्र में गश्त करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।