Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाजी पार्क में पेड़ों के बीच फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में मुंडाल के पास हाथी के बच्चे की दो पेड़ों के बीच फंसकर मौत हो गई। हाथी के शव को दफना दिया गया है।

    राजाजी पार्क में पेड़ों के बीच फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

    हरिद्वार, [जेएनएन]: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में मुंडाल के पास हाथी के बच्चे की दो पेड़ों के बीच फंसकर मौत हो गई। जंगल में गश्त के लिए निकले वनकर्मियों को दुर्गंध आई तो उन्होंने पाया कि हाथी का बच्चा पेड़ों के बीच फंसा था। हाथी के शव को दफना दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में वनकर्मी गश्त पर थे। इसी बीच उन्हें दुर्गंध आई। इस पर उन्होंने जंगल के अंदर जाकर देखा तो वहां गज शिशु का शव दो पेड़ों के बीच फंसा हुआ था। इसकी जानकारी  चीला रेंज के वाइल्ड लाइफ वार्डन अजय शर्मा को दी। 

    वाइल्ड लाइफ वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र करीब ढाई साल के करीब है और वह मादा है। झुंड से बिछुड़ने के बाद संभवत: उसके अगले पैर दो पेड़ों के बीच फंस गये। चिल्लाने व भूखे रहने के कारण उसकी मौत हो गई। 

    नौ माह में हुई दस हाथियों की मौत 

    -15 सितंबर: हरिद्वार रेंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मादा हाथी व बच्चे की मौत।

    -छह अक्टूबर: श्यामपुर रेंज में पहाड़ी से गिरकर हाथी के बच्चे की मौत।

    -15 अक्टूबर: मोतीचूर रेंज में ट्रेन की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत।

    -सात नवंबर: खानपुर रेंज की कांसरो नदी में मादा हाथी की मौत।

    -30 नवंबर: चीला रेंज की सोनी स्रोत पुलिस चौकी के पास जंगल में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मादा हाथी की मौत।

    -24 दिसंबर: राजाजी टाइगर रिजर्व की रवासन यूनिट में पहाड़ी से गिरकर हथिनी की मौत। 

    -चार फरवरी: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के पालतू हाथी योगी की रहस्यमयी बीमारी से मौत। 

    -23 मार्च: राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के खडख़ड़ी कंपार्टमेंट के जंगल में हाथी का सड़ा-गला शव मिला।

    -26 अप्रैल : राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेज में मुंडाल के पास दो पेड़ों के बीच फंसकर हाथी के बच्चे की मौत।

    यह भी पढ़ें: बकरियां चरा रही महिला को हाथियों ने पटककर मार डाला

    यह भी पढ़ें: जंगल में पानी नहीं, प्यासे हाथी कर रहे बस्ती व गंगा की ओर रुख

    यह भी पढ़ें: नन्हें गजराजों पर यशोदा जैसा नेह बरसा रही है यह राधा

    comedy show banner
    comedy show banner