Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में हाथी गणना पूरी, खूब नजर आए हाथ‍ियों के झुंड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 29 May 2017 05:04 AM (IST)

    उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के बसेरे में इनकी गणना का कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया।

    उत्तराखंड में हाथी गणना पूरी, खूब नजर आए हाथ‍ियों के झुंड

    देहरादून, [जेएनएन]: एशियाई हाथियों के लिए मशहूर उत्तराखंड में राजाजी व कार्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही 11 वन प्रभागों में फैले हाथियों के बसेरे में इनकी गणना का कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया। डंग (मल) के आधार पर इनकी गणना की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डंग काउंट की रिपोर्ट और मल के नमूनों का विश्लेषण इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु करेगा। परिणाम आने में दो-तीन माह का वक्त लगेगा। हालांकि, गणना के दौरान जिस तरह से हाथियों के झुंड नजर आए, उससे इनकी संख्या में काफी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। राजाजी टाइगर रिजर्व में ही 200 से अधिक हाथी प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दिए। ऐसी ही स्थिति दूसरे क्षेत्रों की भी रही। इससे वन्यजीव महकमा खासा उत्साहित है।

    हाथी गणना 23 मई से प्रांरभ की गई थी। राजाजी रिजर्व में भी 102 ट्रेल में यह कार्य हुआ। शनिवार को इस रिजर्व की चीला, गौहरी, बेरीवाड़ा, मोतीचूर, धौलखंड रेंज में गणना टीमों ने डंग के साथ ही इनकी प्रत्यक्ष गणना भी की। 

    रिजर्व के निदेशक सनातन सोनकर बताते हैं कि इस दरम्यान 20 से 24 हाथियों के झुंड भी नजर आए। उन्होंने बताया कि कार्बेट टाइगर रिजर्व समेत अन्य वन प्रभागों से डंग काउंट की रिपोर्ट मिलने के बाद इसे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस बेंगलुरु भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघ शिफ्टिंग को एनटीसीए की हरी झंडी

    यह भी पढ़ें: हल्दूपड़ाव में निगहबानी करेंगे कर्नाटक के गजराज

    यह भी पढ़ें: राजाजी पार्क में पेड़ों के बीच फंसने से हाथी के बच्चे की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner