Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिथिन उन्‍मूलन के लिए हाई कोर्ट ने शासन को दिए निर्देश

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 06:35 AM (IST)

    हाई कोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में पॉलीथिन उन्मूलन के लिए उत्‍तराखंड शासन को कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

    पॉलिथिन उन्‍मूलन के लिए हाई कोर्ट ने शासन को दिए निर्देश

    नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य के शहरी क्षेत्रों में पॉलीथिन पर पाबन्दी और निस्तारण की जिम्मेदारी निकाय उठाएंगे, जबकि हाई कोर्ट ने ग्रामीण इलाकों में पॉलीथिन उन्मूलन के लिए शासन को कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

    वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की खंडपीठ के समक्ष हल्द्वानी के प्रकाश जोशी व् अन्य जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई। शहरी विकास विभाग के निदेशक डीएस गर्ब्याल अदालत में हाजिर हुए।

    यह भी पढ़ें: गफूर बस्ती हटाने के खिलाफ याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 27 को

    उन्होंने हल्द्वानी के गौलापार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रोजेक्ट में देरी की वजह बताई। जनहित याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार द्वारा 31 मार्च तक प्रोजेक्ट क्रियान्वयन नही करने पर बजट लैप्स करने को जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरीश रावत के स्टिंग मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को

    प्रोजेक्ट निर्माता एजेंसी का कहना था कि उसकी तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराबबंदी की मांग का संज्ञान ले सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner