Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गफूर बस्ती हटाने के खिलाफ याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 27 को

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 06:00 AM (IST)

    हल्द्वानी की गफूर बस्ती में अवैध अतिक्रमण हटाने को रेलवे की ओर से थमाए गए नोटिस को चुनौती देती याचिका पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी।

    गफूर बस्ती हटाने के खिलाफ याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई 27 को

    नैनीताल, [जेएनएन]: हल्द्वानी की गफूर बस्ती में अवैध अतिक्रमण हटाने को रेलवे की ओर से थमाए गए नोटिस को चुनौती देती याचिका पर अब 27 फरवरी को सुनवाई होगी।

    वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की एकलपीठ के समक्ष मदरसा गुसांई ख्वाजा गरीब नवाज रमतुल्ला की ओर से याचिका दायर कर रेलवे के नोटिस को अवैध करार दिया है।

    यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने गफूर बस्ती के मामले में रेलवे व सरकार से मांगा जवाब

    इसमें यह भी कहा गया था कि रेलवे जिसे अपनी भूमि बता रहा है, उसमें से कई लोगों को तो राज्य सरकार ने लीज पर जमीन दी है। यहां उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को हाई कोर्ट में चुनौती

    गफूर बस्ती में करीब 35 हजार की आबादी रहती है। इसमें से करीब 19 हजार वोटर हैं। हाई कोर्ट में तिथि आगे बढ़ने के बाद मुस्लिम मत के सहारे जीत का ख्वाब पाले प्रत्याशी राहत में है।

    यह भी पढ़ें: शिक्षा बोर्डों के साथ भेदभाव संविधान का उल्लंघन: हाई कोर्ट