हरीश रावत के स्टिंग मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च को
हाई कोर्ट नैनीताल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामले में अगली तिथि 17 मार्च नियत कर दी है।
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में सुनवाई के बाद अगली तिथि 17 मार्च नियत कर दी। अब इस मामले में चुनाव परिणाम के बाद ही फैसला आएगा।
पिछले साल मार्च में तब के कांग्रेसी व अब भाजपाई हरक सिंह रावत ने स्टिंग जारी कर मुख्यमंत्री पर बहुमत के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। सीबीआई ने केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने बसपा प्रत्याशी रहे मनोज को फिर से सुरक्षा देने को कहा
मुख्यमंत्री ने स्टिंग का साजिश करार देते हुए सीबीआई जांच निरस्त करने का आग्रह किया था, जबकि हरक की ओर से प्रार्थना पत्र दायर कर याचिका का विरोध किया था। आज जस्टिस यूसी ध्यानी की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। हरक के अधिवक्ता ने चुनाव का हवाला देते हुए नई तिथि मांगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।