Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योगपति समीर थापर और जयंत नंदा समेत 12 को मिली जमानत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 05:30 AM (IST)

    कोटद्वार में वन क्षेत्र में हथियार लेकर जश्न मनाने के मामले में जेल में बंद थापर ग्रुप के मालिक समीर थापर, सरदीप मान और जयंत नंदा समेत 12 आरोपियों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    उद्योगपति समीर थापर और जयंत नंदा समेत 12 को मिली जमानत

    नैनीताल, [जेएनएन]: थर्टी फर्स्ट की रात बिना अनुमति पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार में वन क्षेत्र में हथियार लेकर जश्न मनाने के मामले में जेल में बंद थापर ग्रुप के मालिक समीर थापर, सरदीप मान और जयंत नंदा समेत 12 आरोपियों की जमानत हाई कोर्ट ने मंजूर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, ये सभी पौड़ी जेल में बंद हैं। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके बिष्ट की एकलपीठ के समक्ष जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।

    यह भी पढ़ें: समीर थापर व साथियों की एडीजे कोर्ट से भी जमानत नामंजूर

    थापर ग्रुप के अधिवक्ता कुर्बान अली ने बताया कि कोर्ट ने 11 उद्यमियों की जमानत जमानत मंजूर कर दी है। पिछले दिनों कोर्ट ने जमानत अर्जी पर जल्द सुनवाई को दाखिल प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: डीएफओ नपे, समीर थापर व अन्य की जमानत खारिज

    उल्लेखनीय है कि कार्बेट टाइगर रिवर्ज से लगे लैंसडौन वन प्रभाग के कोल्हूचौड़ वन विश्राम गृह से पुलिस ने एक जनवरी को उद्योगपति समीर थापर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया।

    यह भी पढ़ें: पौड़ी के एसपी की बहादुरी से कायल हुई केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी