पौड़ी के एसपी की बहादुरी से कायल हुई केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी
उद्योगपति समीर थापर की गिरफ्तारी मामले में पुलिस की इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री पौड़ी की एसपी की बहादुरी की कायल हो गई हैं।
कोटद्वार, [जेएनएन]: थर्टी फर्स्ट नाइट में पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कोल्हूचौड़ विश्राम गृह परिसर में बिना अनुमति के हथियार और शराब के साथ मशहूर उद्योगपति समीर थापर और 15 अन्य लोग गिरफ्तार हुए थे। पुलिस की इस कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री पौड़ी की एसपी की बहादुरी की कायल हो गई हैं।
बता दें कि लैंसडोन वन प्रभाग के कोल्हूचौड़ विश्राम गृह परिसर में बगैर अनुमति के टेंट लगाकर नया साल मना रहे उद्योगपति समीर थापर और उनके पंद्रह अन्य साथियों को पुलिस ने दो रोज पहले गिरफ्तार कर लिया था।
विश्राम गृह में मोहिंदर सिंह के नाम से बुक कमरों की तलाशी में स्वचालित हथियार, जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने वहां से आठ वाहन भी जब्त किए थे। तब से सभी आरोपी पौड़ी जिला कारागार में बंद हैं। इस मामले में उत्तराखंड शासन ने डीएफओ मयंक शेखर को भी निलंबित कर दिया गया है।
पढ़ें: डीएफओ नपे, समीर थापर व अन्य की जमानत खारिज
इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका ने पौड़ी के एसपी मुख्तार मोहसिन की खूब तारीफ की है। एसपी को पत्र भेजकर उन्होंने कहा है कि देश को मुख्तार पर गर्व होना चाहिए। पौड़ी के एसपी मोहसिन ने तीन जनवरी को यह पत्र रिसीव किया। एसपी ने बताया कि मंत्री जी ने लिखा है कि उनकी ऐसी कार्रवाई से दूसरे अफसरों को सबक मिला है। मोहसिन को हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने पुलिस मुख्यालय से पौड़ी ट्रासंफर किया था। इससे पहले वह टिहरी में एसपी के पद पर तैनात रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।