परिवहन सेवा को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाली परिवहन सेवा नहीं होने को लेकर दायर पीआईएल पर नैनीताल हाई कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य के जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाली परिवहन सेवा नहीं होने को लेकर दायर पीआईएल पर हाई कोर्ट ने सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह रावत ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि परिवहन निगम की जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाली बस सेवा नहीं हैं।
पौड़ी से नैनीताल, चंपावत से नैनीताल या अन्य जिलों को जोड़ने वाली नियमित बस सेवा संचालित नहीं है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाली बस सेवा शुरू की जाय।
पढ़ें-नोटबंदी के मामले में हाई कोर्ट में दो सप्ताह बाद सुनवाई
सीनियर जस्टिस वीके बिष्ट व जस्टिस आलोक सिंह की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है।
पढ़ें-अस्थायी व संविदा कर्मियों को मिलेगा मातृत्व व पितृत्व अवकाश: हाईकोर्ट
पढ़ें:-हाई कोर्ट ने एचएमटी रानीबाग को बंद करने के केंद्र के आदेश पर लगाई रोक
पढ़ें:-तीर्थ नगरों में नशीली वस्तुओं की बिक्री पर होगी पाबंदी: हाई कोर्ट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।