Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के मामले में हाई कोर्ट में दो सप्ताह बाद सुनवाई

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    सहकारी बैंकों में पुराने पांच सौ व हजार के नोट बदलने व जमा करने में लगाई केंद्र की पाबंदी के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई की अगली ति ...और पढ़ें

    Hero Image

    नैनीताल, [जेएनएन] हाई कोर्ट ने सहकारी बैंकों में एक हजार व 500 के नोट जमा और बदलने में लगाई केंद्र की पाबंदी के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि दो सप्ताह बाद नियत कर दी।
    हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की खंडपीठ में हल्द्वानी निवासी नीरज तिवारी की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें कहा गया था कि सहकारी बैंकों में अधिकांश खातेधारक गरीब, मध्यम तबके के साथ किसान भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-अस्थायी व संविदा कर्मियों को मिलेगा मातृत्व व पितृत्व अवकाश: हाईकोर्ट
    सरकार के फैसले से किसानों को ऋण भी नहीं मिल रहा। केंद्र की ओर से असिस्टेंन्ट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल ने बहस करते हुए कोर्ट को बताया कि नोटबंदी का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। लिहाजा सुनवाई स्थगित की जाए। केंद्र की इस दलील से सहमत होते हुए कोर्ट ने सुनवाई दो सप्ताह बाद नियत कर दी।
    पढ़ें:-तीर्थ नगरों में नशीली वस्तुओं की बिक्री पर होगी पाबंदी: हाई कोर्ट

    पढ़ें:-हाई कोर्ट ने एचएमटी रानीबाग को बंद करने के केंद्र के आदेश पर लगाई रोक