Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: नैनीताल में भारी बारिश, जलमग्‍न हुई सड़कें

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 07:39 PM (IST)

    बारिश ने एक बार फिर नैनीताल रोड नाला बन गया। सड़क पर कई फुट तक पानी भर जाने कुमाऊं की लाइफ लाइन पर यातायात की रफ्तार अचानक धीमी हो गई।

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: काले बादलों ने उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी शहर को तो खूब भिगोया, लेकिन ग्रामीण इलाकों फिर सूखे रह गए। इधर, बारिश ने एक बार फिर नैनीताल रोड नाला बन गया। सड़क पर कई फुट तक पानी भर जाने कुमाऊं की लाइफ लाइन पर यातायात की रफ्तार अचानक धीमी हो गई। हाल में नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के बाद से ही जलभराव की दिक्कत बढ़ गई है। ड्रेनेज को लेकर निगम प्रशासन भी कोई हल निकालने की जुगत नहीं कर रहा है।
    शाम को करीब साढ़े तीन पर काले बादलों ने शहर के ऊपर डेरा डाला और फिर करीब घंटेभर तक खूब बारिश हुई। इस बीच, नैनीताल रोड पर हाईडिल के पास एक बार फिर ड्रेनेज की दिक्कत के चलते पानी भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड: बारिश से नैनीताल रोड़ बन गया नाला, तस्वीरें
    जलभराव के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार को अचानक ब्रेक लग गया। जलभराव से होकर गुजरने के दौरान कई स्कूटी और बाइक वालों के साइलेंसर में पानी घुस गया, जिससे उनके वाहन बंद हो गए। कुछ रोज पहले भी शहर में पानी भर जाने यहां पानी भर चुका है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: कुमाऊं में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में रास्ते बंद; 48 घंटे का हाई अलर्ट


    लोगों का कहना है कि हाल में लोनिवि ने यहां रोड का चौड़ीकरण और डामरीकरण का काम कराया है। इससे यहां कई जगह पर ड्रेनेज बंद हो गया है। इससे हाईडिल के वर्कशाप सहित उसके आसपास के इलाकों में पानी भर जाता है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: आठ घंटे बंद रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग

    पढ़ें: उत्तराखंड: आज भी हल्की बारिश के आसार
    इधर, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से रामपुर रोड ग्रामीण इलाके, बरेली रोड सहित कई जगहों पर बारिश ही नहीं हुई। इससे पहले भी कई बार शहरी इलाकों को छोड़ बाकी जगहों पर बारिश का न होना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

    पढ़ें: उत्तराखंड में अगले तीन दिन जोरदार बारिश के आसार