Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अगले तीन दिन जोरदार बारिश के आसार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2016 10:54 AM (IST)

    मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 सितंबर तक उत्‍तराखंड में अनेक क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला तेज रहने की संभावना है।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज शुक्रवार रात से बिगड़ सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान तो यही बयां कर रहा है। विभाग के मुताबिक 10 से 12 सितंबर तक सूबे में अनेक क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला तेज रहने की संभावना है। इस बीच, राज्य में भले ही बारिश कम रही, लेकिन दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। पर्वतीय जिलों में 51 संपर्क मार्ग बाधित रहने से ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ रहा है।

    राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सर्कुलेशन, द्रोणी (लो प्रेशर लाइन) का झुकाव के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तराखंड में बारिश में तेजी की संभावना बन रही है। उन्होंने बताया कि नौ सितंबर की रात से यह सिस्टम प्रभावी हो सकता है और इसका असर 12 सितंबर तक बने रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त


    वहीं, गुरुवार को सूबे में बारिश कम रही, लेकिन परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। खासकर, पर्वतीय जिलों में, जहां 51 संपर्क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद पड़े हैं। पौड़ी जिले में सर्वाधिक 17 संपर्क मार्ग बाधित हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी व चमोली में छह-छह, चंपावत व अल्मोड़ा में तीन-तीन, हरिद्वार व देहरादून में दो-दो, टिहरी, नैनीताल व बागेश्वर में एक-एक मार्ग बाधित हैं।

    पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम की बेरुखी से मुख्यमंत्री रावत भी हुए दो-चार

    दून में उमस के बाद मौसम खुशनुमा

    दिनभर की उमस के बाद दून में दोपहर बाद पड़ी फुहारों ने राहत दे डाली। हालांकि, सुबह से ही आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी हुई थी, लेकिन ये बरसे दोपहर बाद। कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहार पड़ी तो कहीं ठीकठाक बौछारें। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दून में आठ मिमी बारिश हुई। बताया गया कि शुक्रवार को भी दून में आमतौर पर बादल रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

    पढ़ें:-उत्तराखंड: आठ घंटे बंद रहा ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग

    पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का सितम बरकरार, 59 संपर्क मार्ग बंद