Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश से जन-जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 08:55 PM (IST)

    उत्‍तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में जहां बदरा शांत रहे, वहीं कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ के अस्कोट और जौलजीवी इलाके में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

    देहरादून, [जेएनएन]: कहीं चटख धूप, कहीं बादलों का बसेरा और कहीं झमाझम बारिश। उत्तराखंड में ऐसा ही रहा शनिवार को मौसम का मिजाज। गढ़वाल क्षेत्र में जहां बदरा शांत रहे, वहीं कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ के अस्कोट और जौलजीवी इलाके में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
    टनकपुर -तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर के पास मलबा आने से घंटों बाधित रहा। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी मौसम का यही रंग बरकरार रह सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का सितम बरकरार, 59 संपर्क मार्ग बंद
    पिथौरागढ़ के अस्कोट व जौलजीवी क्षेत्र में शुक्रवार रात से शुरू हुई वर्षा का क्रम शनिवार सुबह तक रहा। इस दौरान नेपाल सीमा से लगे लखनपुर के पास भूस्खलन भी हुआ। इससे टनकपुर-तवाघाट राजमार्ग के साथ ही जौलजीवी-तल्लाबगड़ मार्ग बंद हो गए। बीआरओ ने राजमार्ग तो रात ही खोल दिया।

    पढ़ें: उत्तराखंड: 18 घंटे बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग, गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
    लेकिन, जौलजीवी-तल्लाबगड़ मार्ग शनिवार को दोपहर दो बजे छोटे वाहनों के लिए खुल पाया। मार्ग बाधित होने से तल्लाबगड़ में दर्जनभर वाहन फंसे रहे। यात्रियों को पैदल जौलजीवी पहुंचना पड़ा। इस दौरान धारचूला और मुनस्यारी के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

    पढ़ें-उत्तराखंड: गंगोत्री हाईवे पर फिर दरका पहाड़, एक घायल
    अलबत्ता, गढ़वाल मंडल में बदरा करीब-करीब शांत ही रहे। उधर, राज्य मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भी राज्य में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    पढ़ें-पिथौरागढ़ में डरा रहे हैं मेघ, बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश

    पढ़ें: उत्तराखंड: मौसम का खलल, सात घंटे रोके गए केदारनाथ यात्री

    पढ़ें: उत्तराखंड: पौड़ी में चार गांवों पर मानसून का सितम