Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में डरा रहे हैं मेघ, बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 02:00 PM (IST)

    पिथौरागढ़ जिले में मेघ लोगों को डरा रहे हैं। बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश से लोग सहमें हुए हैं।

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: जिले में मेघ अपने रौद्र रूप से लोगों को डरा रहे हैं। बीती रात जनपद के डीडीहाट तहसील में भारी बारिश हुई। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।

    बीती रात डीडीहाट तहसील में 51 मिमी बारिश हुई। इससे लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि बादलों की गरजन उन्हें बस्तड़ी की याद ताजा करा देती हैं। बीते रोज भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे गुडोली के पास मलबा आने से बंद हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पौड़ी में बादल फटा, एक परिवार के सात लोग जिंदा दफन; सभी शव निकाले


    वहीं, धारचूला में मध्यम बारिश से काली नदी के जलस्तर थोड़ा बढ़ गया है। काली नदी धारचूला में 888.20 मीटर के निशान पर बह रही है, जो खतरे के निशान से मात्र 1.80 मीटर कम है। अलबत्ता इस समय जिले के अधिकांश हिस्सों में चटक धुप खिली हुई है।

    पढ़ें: उत्तराखंड: सातों मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीएम रहे मौजूद