Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्‍तराखंड: मौसम की बेरुखी से मुख्‍यमंत्री रावत भी हुए दो-चार

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 08:49 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां बरकरार हैं। एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते आगे नहीं बढ़ पाया।

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां बरकरार हैं। रविवार को जनजातीय जौनसार बावर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत का हेलीकॉप्टर हरबर्टपुर से आगे उड़ान नहीं भर पाया।
    परिणामस्वरूप उन्हें आगे का सफर सड़क मार्ग से तय करना पड़ा। वहीं, पर्वतीय जिलों में 53 संपर्क मार्ग अभी भी बंद हैं, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
    इस बीच देर शाम को देहरादून में जोरदार बौछारें पड़ीं। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मौसम के रंग में फिलहाल तब्दीली के आसार नहीं हैं। सोमवार को भी सूबे में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है।
    सूबे में रविवार को सुबह से ही आसमान में कहीं आंशिक तो कहीं आमतौर पर बादलों की मौजूदगी बनी रही। सुबह मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी मौसम की बेरुखी से दो-चार होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त
    मुख्यमंत्री रावत को लख्सियार कालसी स्थित महासू देवता मंदिर के प्रांगण में आयोजित जागड़ा पर्व के वार्षिकोत्सव में भाग लेने जा रहे थे। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर ने हरबर्टपुर में लैंडिंग करनी पड़ी। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लख्सियार के लिए रवाना हुए। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी।
    पहाड़ में 53 संपर्क मार्ग बंद
    वहीं, पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन के चलते 53 संपर्क मार्ग बंद चल रहे हैं। इनमें रुद्रप्रयाग के 12, पौड़ी व चमोली के 11-11, उत्तरकाशी के छह, टिहरी के चार और देहरादून, हरिद्वार व बागेश्वर के दो-दो मार्ग शामिल हैं।
    उधर, राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को राज्य में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा अथवा कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

    पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का सितम बरकरार, 59 संपर्क मार्ग बंद