उत्तराखंड: कुमाऊं में भारी बारिश, पिथौरागढ़ में रास्ते बंद; 48 घंटे का हाई अलर्ट
उत्तराखंड के कुमांऊ में भारी वर्षा चल रही है। वहीं, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जनपदों में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
देहरादून, [जेएनएन]: विदाई की ओर बढ़ रहा मानसून फिलहाल उत्तराखंड को भिगोता रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। यही नहीं, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जनपदों में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।
बागेश्वर में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। जिससे धान की फसलों को भारी नुकसान हो गया। गरुड़ तहसील की लाहुर घाटी में भी ओलावृष्टि से फसल को व्यापक नुकसान हुआ है।
वहीं, पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के तल्ला जोहार में भारी वर्षा से रास्ते बंद हो चुके हैं। थल मुनस्यारी नाचनी बांसबगड़ मार्ग बंद हो चुका है। जिले के अन्य क्षेत्रो में भी वर्षा हो रही है।
राज्य में मानसून की गति मंद पड़ी है और बारिश छिटपुट रूप से कुछ क्षेत्रों तक ही सिमटी है। वह भी कहीं हल्की तो कहीं बौछारें। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने सर्कुलेशन, सूबे से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ और लो-प्रेशर लाइन के झुकाव के चलते अगले 48 घंटों में कुछ जगह ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों में कुछेक जगह भारी बारिश की संभावना है। अन्य क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है।
पढ़ें: उत्तराखंड: आज भी हल्की बारिश के आसार
कहीं झमाझम वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी
देहरादून में शनिवार को मौसम दिनभर ही करवट बदलता रहा। सुबह से ही बादलों की मौजूदगी रही, लेकिन ये दोपहर तक शांत रहे। दोपहर बाद दून में कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सड़कों ने नालों का रुप धर लिया। परिणामस्वरूप यातायात पर भी असर पड़ा। वहीं, कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। उधर, मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दून में आमतौर पर बादल रहेंगे। वर्षा के एक या दो दौर हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।