उत्तराखंड: आज भी हल्की बारिश के आसार
आज भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि दून में हल्की बारिश संभव है।
देहरादून, [जेएनएन]: आज भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के आसार बन रहे हैं। जबकि दून में हल्की बारिश संभव है। मौसम को लेकर शनिवार के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
शुक्रवार को दून में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में कुछ ठंडक का अहसास हुआ। हालांकि, बारिश शहर के कुछ ही हिस्से में रेकार्ड की गई। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री व अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया। आज तापमान थोड़ा और गिरकर न्यूनतम 23 व अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।