Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में कलक्ट्रेट कर्मियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 02:28 PM (IST)

    विभिन्न लंबित मांगों को लेकर नैनीताल में कलक्ट्रेट कर्मचारी तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए। इससे कलक्ट्रेट, तहसील में प्रमाण पत्र बनाने व अन्य सरकारी कामकाज ठप हो गया है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: विभिन्न लंबित मांगों को लेकर नैनीताल में कलक्ट्रेट कर्मचारी तीन दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए। उन्होने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज करेंगे।
    कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कलक्ट्रेट के ढांचे का पुनर्गठन, नायब तहसीलदार के दस फीसद पद कलेक्ट्रेट कर्मियों की पदोन्नति से भरने तथा कलक्ट्रेट कर्मी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक करने की मांग शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-खटीमा में किसानों की चेतावनी, भुगतान नहीं हुआ तो चुनाव बहिष्कार
    इन मांगों को लेकर राज्य के कलक्ट्रेट कर्मी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। इससे फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं, कलक्ट्रेट, तहसील व एसडीएम कोर्ट में प्रमाण पत्र बनाने व अन्य सरकारी कामकाज ठप हो गया है।

    पढ़ें: छात्रावास में बुनियादी जरुरतों के लिए छात्रों ने छेड़ा आंदोलन
    इस मौके पर गुस्साए कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट प्रांगण में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने कहा कि समझौते के बाद भी सरकार की ओर से मांगो का निस्तारण नहीं किया गया। जल्द मांग नहीं मानी तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में गौरव पांडेय, बालकृष्ण थापा, मुनव्वर खान, रेखा पांडेय, लता पांडेय, सीता जोशी, चितरंजन रावत आदि शामिल थे।
    पढ़ें-युवा महोत्सव में पहुंचे पीआरडी जवान, जमकर हंगामा

    पढ़ें-काशीपुर में जिले की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली