युवा महोत्सव में पहुंचे पीआरडी जवान, जमकर हंगामा
देहरादून जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पीआरडी जवानों ने पहुुंचकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को नजरअंदाज करते हुए अधिकारी कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पीआरडी जवानों ने जमकर हंगामा किया। युवा कल्याण विभाग की ओर से देहरादून में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का पीआरडी जवान विरोध करने पहुंचे।
उन्होंने महोत्सव को रुकवाया। युवा कल्याण सलाहकार परिषद् के उपाध्यक्ष सुशील राठी को अंदर जाने से रोका। जवानों का कहना था कि महोत्सव में लाखों रुपये खर्च किया जा रहा लेकिन जवानों की कोई सुध नहीं ले रहा।
पढ़ें: छात्रावास में बुनियादी जरुरतों के लिए छात्रों ने छेड़ा आंदोलन
उन्होंने आरोप लगाए कि वे अपनी मांगो को लेकर कई दिनों से धरना दे रहे है, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह का भी घेराव किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।