Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर में जिले की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 05:28 PM (IST)

    काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन गरमाने लगा है। विभिन्न संगठनों ने जिले की मांग को लेकर दो पहिया रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।

    काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन गरमाने लगा है। विभिन्न संगठनों ने जिले की मांग को लेकर दो पहिया रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
    रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से जिले की मांग की जा रही है। इसके बावजूद काशीपुर को अभी तक जिला नहीं बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-युवा महोत्सव में पहुंचे पीआरडी जवान, जमकर हंगामा
    वक्ताओं का कहना था कि राजनीतिक दल के नेता वादा तो करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि काशीपुर को जिला नहीं बनाया गया तो आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। रैली में बार एसोसिएशन, व्यापर मंडल, जनजीवन उत्थान समिति, पार्षद संघ, फैज ए आम कमेटी के लोग शामिल थे।
    पढ़ें:-मुनस्यारी में लाठीचार्ज पर भड़के भाजपाई, कुमाऊं में प्रदर्शन

    पढ़ें:-17 माह से नहीं मिला वेतन, कर्मियों में रोष; कर रहे अनशन

    पढ़ें: छात्रावास में बुनियादी जरुरतों के लिए छात्रों ने छेड़ा आंदोलन