काशीपुर में जिले की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली
काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन गरमाने लगा है। विभिन्न संगठनों ने जिले की मांग को लेकर दो पहिया रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन गरमाने लगा है। विभिन्न संगठनों ने जिले की मांग को लेकर दो पहिया रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से जिले की मांग की जा रही है। इसके बावजूद काशीपुर को अभी तक जिला नहीं बनाया गया।
पढ़ें-युवा महोत्सव में पहुंचे पीआरडी जवान, जमकर हंगामा
वक्ताओं का कहना था कि राजनीतिक दल के नेता वादा तो करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि काशीपुर को जिला नहीं बनाया गया तो आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। रैली में बार एसोसिएशन, व्यापर मंडल, जनजीवन उत्थान समिति, पार्षद संघ, फैज ए आम कमेटी के लोग शामिल थे।
पढ़ें:-मुनस्यारी में लाठीचार्ज पर भड़के भाजपाई, कुमाऊं में प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।