पहाड़ी में कार से धूप सेंकने जा रहे थे चार युवक, तभी हुआ ऐसा..
पहाड़ी में कार से धूप सेंकने जा रहे चार युवकों के साथ ऐसा हुआ कि उनकी जान पर बन आई। पैदल मार्ग पर कार ले जाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और कार ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: पहाड़ी में कार से धूप सेंकने जा रहे चार युवकों के साथ ऐसा हुआ कि उनकी जान पर बन आई। पैदल मार्ग पर कार ले जाने के प्रयास में चालक संतुलन खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में चालक को ही चोट आई और अन्य बाल-बाल बच गए।
इन दिनों तल्लीताल क्षेत्र में धूप के दर्शन नहीं होते हैं। इससे यहां के लोग आसपास की पहाड़ियों में धूप सेंकने निकल जाते हैं। दोपहर के समय कैलाखान पड़ाव तल्लीताल निवासी वीरेंद्र बिष्ट ने तीन अन्य साथियों के साथ आलूखेत की पहाड़ी पर धूप सेंकने की योजना बनाई।
पढ़ें-ट्रैक्टर ट्रॉली और टेंपू की भिड़ंत में एक की मौत, नौ घायल
इस पर उसके साथ कैलाश चंद्र, विपिन कुमार तथा कैंट निवासी सागर भी कार में चल दिए। आलूखेत पैदल मार्ग पर कार जैसे ही आगे बढ़ी कि अचानक करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक वीरेंद्र को चोट आई, जबकि तीनों साथी बाल-बाल बच गए।
पढ़ें: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम
सूचना पर एसआई रेवती पंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस से चारों को बीडी पांडे अस्पताल भेजा। चालक वीरेंद्र को ज्यादा चोट आने से परिजन उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।