ट्रैक्टर ट्रॉली और टेंपू की भिड़ंत में एक की मौत, नौ घायल
गत देर रात कलियर और मेहवड़ ढाली के बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टैंपो पर टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि टैंपो चालक सहित नौ घायल हो गए ...और पढ़ें

रुड़की, [जेएनएन]: गत देर रात कलियर और मेहवड़ ढाली के बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने टैंपो पर टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि टैंपो चालक सहित नौ घायल हो गए।
लुधियाना पंजाब में लोहे की फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक कल शाम जियारत करने के बाद वापस जाने के लिए बस अड्डे की तरफ टैंपो से जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।
पढ़ें-साइकिल पर कार ने मारी टक्कर, बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत
हादसे में घायल शमीम अख्तर (30 वर्ष) पुत्र शारजील रहमान निवासी भारा देह थाना बहादुरगंज जिला किशनगंज बिहार की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं इसके साथी अब्बास, इमरान, जावेद, सलोर, सलमान, मुस्तुफा, अफसान, टैंपो चालक तस्लीम निवासी कलियर व एक अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का रुड़की सिविल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा।
पढ़ें: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।