Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, लड़की ने दिया चकमा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 20 Aug 2017 08:40 PM (IST)

    रुड़की में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश की गर्इ। हालांकि युवक इसमें सफल नहीं हो पाए। लड़की उनको चकमा देकर भागने में कामयाब रही।

    नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, लड़की ने दिया चकमा

    रुड़की, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश की गर्इ। किसी तरह से लड़की खुद को बचाते हुए थोड़ी दूर स्थित अपने पिता की दुकान में घुस गर्इ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गर्इ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रुड़की के पनियाला रोड निवासी एक नाबालिग लड़की की स्कूटी से अपनी दुकान पर अपने पिता के पास जा रही थी। इसी दौरान हरिद्वार रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवकों ने उसके अपहरण की कोशिश की। किशोरी किसी तरह उनसे पीछा छुड़ाकर कुछ दूर स्थित अपने पिता की दुकान में घुस गर्इ। 

    घटना के बाद लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर दी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गर्इ है। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे इसलिए लड़की उनको पहचान नहीं पार्इ। 

    यह भी पढ़ें: अवैध संबंध ने ली मुस्कान की जान, प्रेमी संग बहन बनी हत्यारिन

    यह भी पढ़ें: गंगा में चुनरी से बंधे मिले युवती व महिला के शव, सनसनी

    यह भी पढ़ें: काशीपुर में बिजली का तार टूटकर बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत