नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश, लड़की ने दिया चकमा
रुड़की में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश की गर्इ। हालांकि युवक इसमें सफल नहीं हो पाए। लड़की उनको चकमा देकर भागने में कामयाब रही।
रुड़की, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश की गर्इ। किसी तरह से लड़की खुद को बचाते हुए थोड़ी दूर स्थित अपने पिता की दुकान में घुस गर्इ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गर्इ है।
दरअसल, रुड़की के पनियाला रोड निवासी एक नाबालिग लड़की की स्कूटी से अपनी दुकान पर अपने पिता के पास जा रही थी। इसी दौरान हरिद्वार रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवकों ने उसके अपहरण की कोशिश की। किशोरी किसी तरह उनसे पीछा छुड़ाकर कुछ दूर स्थित अपने पिता की दुकान में घुस गर्इ।
घटना के बाद लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर दी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गर्इ है। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे इसलिए लड़की उनको पहचान नहीं पार्इ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।